How To Make a Blog on Blogspot Step by Step Guide
How To Make a Blog on Blogspot
दोस्तो । मेरे पास काफी सारे मेल आते है जिसमें लोग मुझसे ब्लाग के बारे में पुछते रहते है। कुछ दिनों पहले मेरे पास मि0 अतुल राजपुत का मेल आया था जिसमें उन्होने मुझसे पुछा था कि ब्लाग कैसे बनाते है ? How to Create a Blog? आज मै आपको स्टेप बाई स्टेप ब्लागर प्लेटफार्म पर ब्लाग बनाना बताउॅगा, जिससे आप आसानी से अपना ब्लाग बना सकेंगें व अगर आपके ब्लाग पे विजिट करने वालों की संख्या ज्यादा है तो पैसे भी कमा सकते है।ब्लागर प्लेटफार्म पर ब्लाग बनाने के लिये सबसे पहले आपके पास एक जीमेल आईडी होना अनिवार्य है। इसके बिना आप ब्लागर पे ब्लाग नही बना सकते है।
तो चलिये शुरू करते है । सबसे पहले इस लिंक पे क्लिक करके Login किजिये । अब आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन खुलेगी ।
अगर आपने पहले से कोई ब्लाग बना रखा है तो वो उन सबकी लिस्ट यहाॅ दिखेगी और अगर नया ब्लाग बनाना है तो New Blog पे क्लिक करना होगा । New Blog पे क्लिक करते है ये स्क्रीन खुलेगी ।
यहाॅ आपको अपने ब्लाग का Title और ब्लाग का Address सेलेक्ट करना है। ये अपने अनुसार, कुछ भी रख सकते है। हो सकता है कि आप जो Address चाहते है वो किसी और ने पहले से Register कर रखा हो, इस परिस्थिति में आप को कोई अन्य Address सेलेक्ट करना होगा ।
Blog Title - इसमे आपके ब्लाग की Title होगी जो आपके ब्लाग के सबसे उपर दिखाई देगी।
Address - यहाॅ हमें ब्लाग का URL का चयन करना होता है। (URL जैसे - google.com, yahoo.com इत्यादी ) चुंकि आप Blogger पे ब्लाग बना रहे है, जिसका आपको कोई चार्ज नही देना होता है इसलिये आपके Blog के अन्त मे .Blogspot जुड़ा होगा । यदी आप चाहते है कि Blogger आपके ब्लाग के URL मे ना जुड़ा हो तो इसके लिये आपको सबसे पहले किसी Hosting साईट जैसे godaddy.com से डोमेन नेम खरीदना होगा उसके बाद कुछ सेटिंग्स को चेंज करके, इस ब्लाग को आप नये वाले डोमेन नेम पर Re-Direct करवा सकते है। चलिये ये तो बाद कि बात है सबसे पहले हम अपने ब्लाग को कम्पलीट करते है ।
अभी इस ब्लाग पे कोई पोस्ट नही किया गया है तो ये ब्लाग कुछ ऐसे दिखेगी ।
अब ब्लाग पे पोस्ट डालने के लिये New Post पे क्लिक किजिये । अब आपके सामने ये स्क्रिन खुलेगी ।
अगर आपको MS Word का ज्ञान है तो उपर दिये हुए आईकन से इनके उपयोग के बारे मे पता चल रहा होगा । निचे दिये हुए चित्र के अनुसार आप ब्लाग में कोई भी Text, Image, Video इत्यादी डाल सकते है और उपर दिये हुए टुल्स के मदद से कलर व Formating भी चेंज कर सकते है।
लीजिये आपके ब्लाग का पहला पोस्ट पब्लिश के लिये तैयार है। अब उपर दिये हुए किकि ि बटन पे क्लिक कर दे।
अब आपका ब्लाग कुछ ऐसे दिखेगा
बस हो गया आपका ब्लाग तैयार । आप अपने पसन्द के हिसाब से किसी भी विषय पर ब्लाग बना सकते है। यदी आपके ब्लाग पर विजिट करने वालों कि संख्या ज्यादा है तो आप इस ब्लाग से पैसे भी कमा सकते है। पर ध्यान रहे, आपके ब्लाग के लेख किसी अन्य वेबसाईट या ब्लाग की काॅपी नही होनी चाहिये । अगर आप ऐसा करते है तो आपका ब्लाग कभी गुगल मे इंडेक्स नही होगा और आप किसी बड़ी मुश्किल में भी पड़ सकते है। अतः कभी भी किसी अन्य वेबसाईट से काॅपी - पेस्ट ना करें ।
अगर आपके पास भी किसी तरह की कोई जानकारी है व आप इस वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें। पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा हमारा मेल ID है - name@email.com
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
No comments